दोरनापाल स्वास्थ्य मेले में शामिल होने को डॉ.दीपेश ने किया हल्बी बोली में प्रचार

890 मरीजों का स्वास्थ्य मेले में हुआ उपचार एवं परामर्श ,नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन

 

सुकमा

जिला स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में दोरनापाल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकें इसके लिये कोंटा बीएमओ डॉ.दीपेश चंद्राकर ने साप्ताहिक लगने वाले बाजार में हिंदी और क्षेत्रीय बोली (हल्बी) में प्रचार कर लोगों को प्रेरित किया। इस अनूठे प्रयोग के कारण स्वास्थ्य मेले में 890 मरीज उपचार हेतु शामिल हुए। दोरनापाल में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।

स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करने आये जिला सीएमएचओ डॉ. सी.बी.पी.बंसोड़ ने बताया,” स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए महिला, पुरूष, बच्चे तथा गर्भवती माताएं सभी को विषय-विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा उनकी आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवायें, जांच उपचार एवं दवा वितरण कराया गया तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों के कुल 90 आयुष्मान कार्ड तथा 50 हेल्थ आई.डी. कार्ड बनाए गये। दोरनापाल स्वास्थ्य शिविर में 71 मरीजों के नेत्र विकार ,37 मरीजों को चश्मा वितरण ,13 मरीजों के मोतीयबिंद केस, 13 मरीजों की शुगर जांच में 4 मरीजों में लक्षण, 13 लोगों की मलेरिया जांच, 2 मरीजों की हीमोग्लोबिन जांच, 62 मरीजों को आयुर्वेद दवा वितरण, एनसीडी क्लिनिक के 95 मरीज, उच्च रक्त चाप के 11 मरीज एवं स्त्री रोग, गर्भवती महिला ,अस्थि रोग, दंत विकार, सामान्य मौसमी बीमारी के 473 मरीजों को उपचार, परामर्श, एवं दवा वितरण किया गया।“

उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “आगामी दिनांक में लगने वाले मेले में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल पर जाकर लोग योजनाओं का लाभ उठाएं। मेले में हर रोग के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहकर आम जनता की नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाएं उपलब्ध करा रहे है। अतः स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठाएं।“

स्वास्थ्य मेले में इलाज हेतु आयी 50 वर्षीय स्वाति (बदला नाम)ने बताया, “मुझे कुछ दिनों से सिरदर्द की समस्या है, आंखों से पानी भी आता है लेकिन वह कहीं दिखाने नहीं जा पाई थी। आज वह बहुत खुश है कि उनके यहां शिविर लगा और उनके आँखों का निःशुल्क इलाज हुआ । नेत्र विशेषज्ञ डॉ.ने आई ड्राप और दवाई दी है उम्मीद है की इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।“

दोरनापाल में आयोजित स्वास्थ्य मेले में जिला अस्पताल से डॉ.राजेश (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ.कंवर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ.भीमा एवं डॉ. विजय भूषण (मेडिकल ऑफीसर), डॉ.योगेश पैकरा (दन्त रोग विशेषज्ञ), जे.डी.साहनी (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), जिला मलेरिया सलाहकार, वेद प्रकाश साहू (चिरायु टीम प्रमुख), नेत्र रोग प्रमुख, फार्मासिस्ट, मैदानी अमले दोरनापाल के क्षेत्रीय सुपरवाइजर, आयुष्मान मित्र,समस्त मितानिन, डाटा ऑपरेटर, वाहन चालक आदि के अथक प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाकर जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here