टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहास कुलकर्णी का निधन

मुंबई
टेबल टेनिस के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी सुहास कुलकर्णी का रविवार को ठाणे में निधन हो गया है। वह 68 साल के थे और उनके परिवार में मां, पत्नी और बेटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलकर्णी का निधन कोविड-19 की चपेट में आने से हुआ। उन्हें इलाज के लिए कौशल्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद कुलकर्णी सक्रिय तौर से कोचिंग से जुड़े थे और नियमित रूप से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर टेबल टेनिस के मास्टर्स टूर्नामेंट(अधिक उम्र के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता) में भी खेलते थे। उन्होंने 2019 में राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीता था।

ठाणे समेत पूरे महाराष्ट्र में इस समय कोरोना का विकराल रूप दिखाई दे रहा है। शनिवार को राज्य में लगभग 50 हजार के करीब नए केस आए हैं। इसी के साथ राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 4,01,172 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य में शनिवार को 37,821 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ राज्य में अभी तक 24,95,315 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं तो वहीं, मौत का आंकड़ा 55,656 पहुंच गया है। बता दें कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 47827 नए मामले सामने आए थे जो लगभग साढ़े छह महीने में एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले रहे। शनिवार को यह रिकॉर्ड भी टूट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here