झारखंड से छत्तीसगढ़ जाने में नहीं होगी परेशानी, हटिया-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन आज से,

IRCTC : पर्व-त्योहार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर पूजा स्पेशन ट्रेन चलाने की शुरुआत कर दी है. दशहरा और छठ में यात्रियों को ट्रनों में सफर करने में परेशानी नहीं हो. इस दिशा में रेलवे की ओर से कदम उठाये जा रहे हैं. इसी के तहत आज गुरुवार (7 अक्टूबर) से हटिया-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है.

दशहरा व छठ को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ होती है. ऐसे में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी नहीं हो. इसे देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर दी है. आज गुरुवार (7 अक्टूबर) से हटिया-दुर्ग-हटिया सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन रांची के हटिया से चलेगी. ट्रेन-08185 7 अक्टूबर से चार नवंबर तक हर मंगलवार को हटिया से 20:05 बजे खुलेगी. ये राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, भांटापाड़ा, रायपुर होते हुए सुबह 06.45 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here