ज्ञानाश्रय में कलेक्टर श्री सुमन ने भारतीय संविधान के बारे में पढ़ाया

छिन्दवाडा

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रारंभ किए गए नवाचार ज्ञानाश्रय की कक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में संचालित की जा रही हैं।

इस कक्षा में आज कलेक्टर  सुमन ने स्वयं विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रातः 7.30 से 9.30 बजे तक राजनीति शास्त्र और भारतीय संविधान के बारे में विद्यार्थियों को पढ़ाया। प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं और विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी किया। कतिपय कारणों से कक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकने वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षा की लाइव वीडियो लिंक कलेक्टर छिंदवाड़ा के फेसबुक पेज पर भी नियमित उपलब्ध कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here