जिला प्रशासन की मदद मे आगे आये शिक्षण संस्थान

बिलासपुर
कोविड संक्रमण के इस कठिन दौर मे शासन अपने स्तर पर जितना हो सके उतने प्रयास कर रहा है लेकिन उनके इन प्रयासो को और भी संबल उस समय प्राप्त होता है जब समाज सेवी संस्थाए सहयोग करती है।

निजी शिक्षा मंदिरो ने शिक्षा के बाहर आकर शिक्षण संस्थान जिला प्रशासन को मदद कर रहे है। इसी कडी में निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को 10 जम्बो आॅक्सीजन सिलेण्डर सौंपे  गये। स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों ने भी इस महामारी से निपटने के लिए 100 नग नॉनटच थर्मल स्कैनर कलेक्टर को उपलब्ध कराया। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की जागरूकता को लेकर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में सभी के समन्वय, सहयोग एवं जागरूकता से कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई हम अवश्य जीत लेंगे। उल्लेखनीय है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा लगभग 20 दिनों से अपने विद्यालयों के वाहनों को कोविड मरीजों के घर से लाने एवं ले जाने के लिए लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here