छुईखदान से बैताल रानी की साइकिल यात्रा पर निकले पर्यावरणविद् डॉ. रमेश चंदेल ने जल,जंगल,जमीन बचाओ अभियान के तहत यह संदेश…. …..

रायपुर।

जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान के सदस्य और पर्यावरण प्रेमी डॉ. रमेश चंदेल ने रविवार को छुईखदान से बैताल रानी साइकिल यात्रा पर निकले. बैताल रानी घाट पर पहुंचे लोगों से उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट, डिस्पोजल, पानी बोतल और कोई वेस्ट इधर-उधर नहीं डालने की अपील की.

जल, जंगल, जमीन बचाओ अभियान के तहत, फिट इंडिया रन के प्रति जागरूकता पैदा करने निकले डॉ. रमेश चंदेल ने बताया कि लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है. सभी को ज्ञात है कि बैताल रानी घाट प्रकृति अनमोल धरा है. यहां आसपास घूमने के लिए और भी बहुत ही सुन्दर जगह है. हम जानते है कि प्लास्टिक लाखों साल तक खत्म नहीं होता है. फिर भी यहां घूमने आने वाले हजारों लोग लगातार प्लास्टिक वेस्ट बैताल रानी घाट में छोड़ कर आ रहे हैं. ऐसे लोगों को स्थल की प्राकृतिक सुंदरता बहाल रखने के लिए अपील की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here