छत्तीसगढ़ महतारी की बेटीयों के साथ हो रहे अन्याय पर कब करेंगे बघेल जी न्याय : कौशिक

कौशिक
महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने कांग्रेस पुरी तरह नाकाम : कौशिक

बिलासपुर

कांग्रेस सरकार द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय पर न्याय हेतु पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार से मांगा जवाब ? कौशिक ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति की मांग हेतु वायरल हुए विडियो से स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार महिलाओं के साथ केवल छल कर रही है, चाहे वह महिलाओं की सुरक्षा की बात हो या उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति देने की बात हो, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल सत्ता के नशे में मग्न है महिलाओं की सुरक्षा पर उनका कोई ध्यान नहीं है! उन्होनें कहा कि यह केवल अकेली छत्तीसगढ़ महतारी की बेटी की तड़पती चीख-पुकार नहीं है, जिसके साथ कांग्रेस सरकार अन्याय कर रही है, प्रदेश की सैकड़ो महिलाएं अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर दर-दर भटक रही है, सीएम हाउस का घेराव कर रही हैं, पुलिस से लड़ रही हैं, भूख हड़ताल कर रही हैं, सड़को पर प्रदर्शन कर रही है और यह महिला अनशन पर बैठी है।

उन्होंने कहा कि इन महिलाओं की अनुकम्पा नियुक्ति की मांग जायज है और भूपेश बघेल जी को इनकी जायज मांगो को तत्काल पूरा करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की वादा खिलाफी सरकार सिर्फ अपने कुर्सी गरम करने में व्यस्त है, आज प्रदेश का युवा वर्ग बेरोजगारी भत्ता के लिये दर-दर भटक रहा है, कर्मचारी नियमित होने के लिये हड़ताल पर हड़ताल कर रहें है। उन्होनें कहा के कांग्रेस की वादा खिलाफी सरकार शराबबंदी को लेकर अपने लगभग 4 वर्ष के कार्यकाल में केवल समितियां ही बनाई है उनका शराबबंदी करने का कोई मंशा नहीं है। उन्होनें कहा कि आखिर इस महिला को मुख्यमंत्री जी न्याय कब देगें !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here