छत्तीसगढ़ की बेटी सरिता पोयाम स्वर्ण पदक,मोनू नेताम ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास… सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

पंचकूला

पंचकूला में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मलखम्ब का आयोजन पहली बार हो रहा है । इस खेल में फिलहाल सबसे अधिक अंकों के साथ छतीसगढ की बेटी सरिता पोयाम ने रची इतिहास, महाराष्ट्र की प्रणाली दूसरे नम्बर पर रही, प्रणाली पहले रांउड में आगे चल रही थी , मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है। हरियाणा में यह खेल पिछले दो -तीन सालों में ही शुरू हुआ है, हरियाणा ने इतने कम समय में अपने खिलाड़ी नेशनल स्तर पर उतारे हैं।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों ने लहराया परचम मलखंभ खेल के हमारे खिलाड़ियों 1 स्वर्ण पदक, 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीते मलखंभ के ऑल राउंड इंडिविजुअल चैंपियनशिप में सरिया पोयाम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ बालक वर्ग में मोनू नेताम ने रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। टीम इवेंट में मलखंभ के बालिका वर्ग और बालक वर्ग ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीते।
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ वनांचल जिला नारायणपुर के इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अब तक छत्तीसगढ़ को कुल 7 पदक हासिल हुए हैं .

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मलखंभ के ऑल राउंड इंडिविजुअल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी सरिता पोयाम को दी बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here