चरामेति फाउंडेशन ने भीषण गरमी को देखते कोपलवाणी’ को दिया कूलर

 रायपुर

सुन्दर नगर स्थित कोपलवाणी संस्था में वर्तमान में 70 से अधिक मूक – बधीर बच्चे रहते हैं। यहां मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की भी देखभाल की जाती है जिनकी संख्या 15-20 के करीब है। वर्तमान की भीषण गरमी को देखते हुए चरामेति फाउंडेशन ने एक कूलर संस्था को प्रदान किया। चरामेति ने इसके पूर्व मच्छरदानी, दरी जैसी आवश्यक सामग्रियां भी प्रदान की है। इस अवसर पर राजेन्द्र ओझा, रोशन बहादुर सिंह, रामानुज भाई पुरोहित, कुन्दन सिंह ठाकुर, रमेश शर्मा, श्रीमती सरोज बेन आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here