कोरोना की रफ्तार हुई स्लो, बीते 24 घंटे में देश में सामने आए 80834 नए केस 

नई दिल्ली
देश में कोरोना की चाल सुस्त पड़ी है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 80,834 नए केस सामने आए हैं और 3,303 लोगों ने दम तोड़ा है। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,94,39,989 हो गई है और मौत का आंकड़ा 3,70,384 पहुंच गया है। मालूम हो कि कोरोना के आज आए नए मामले पिछले 71 दिनों में सबसे कम हैं।

वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 1,32,062 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,80,43,446 हो गई है तो वहीं देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,26,159 है तो देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,31,95,048 हो गया है। बीते चार दिनों में 65 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित जहां देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के osmanabad में बीते चार दिनों में 65 से अधिक बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार ओस्मानाबाद में 0-18 साल के बच्चों में पहली बार शहर में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, जो कि चिंता का विषय है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here