केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने की प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त अभियान की समीक्षा, राज्यपाल के सचिवों के साथ की वर्चुअल बैठक

रायपुर,

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव राजेश भूषण समस्त राज्यपालों/उप राज्यपालों के सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के प्रगति की समीक्षा की ।

बैठक में सभी राज्यों में अभियान की प्रगति तथा इसके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सचिव भूषण ने राज्यपाल के सचिवों से कहा कि सभी अपने राज्यपाल से आग्रह करें कि वे प्रदेश के राज्य क्षय अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक करें, अपने कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के बारे में संक्षिप्त जानकारी दें एवं इस अभियान में सहयोग देने वाले गैर सरकारी संस्थाओ, उद्यमी आदि को सम्मानित करें।

उक्त बैठक में राज्यपाल के उप सचिव दीपक अग्रवाल, राज्य क्षय अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गहवई, मेडिकल आफिसर डॉ. राजनंदनी पाण्डे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here