कवि राजेश जैन ‘राही’ ने लॉकडाउन में लिखी अपने छंदों में रामचरितमानस

रायपुर
छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि राजेश जैन ‘राही’ ने लॉकडाउन के विषम काल में प्रभु श्रीराम चरित अपने छंदों में लिखा है जो उनके खण्ड-काव्य ‘रग-रग में हैं राम’ के नाम से निखिल पब्लिसर्स, आगरा ने प्रकाशित किया है। प्रस्तुत खण्ड-काव्य सात अध्यायों में समाहित 109 छंदों में लिखा गया है। इस कृति में प्रभु श्री राम के वनवास काल में छत्तीसगढ़ के प्रसंगों पर भी छंद लिखे गए हैं | खण्ड-काव्य हेतु अपनी शुभकामनाएँ मानस-मर्मज्ञ पं. विजय शंकर जी मेहता (उज्जैन) ने दी हैं। अपना कीमती अभिमत प्रख्यात भाषाविद् चित्तरंजन कर एवं प्रो. जे.बी.पाण्डेय (राँची) ने व्यक्त किया है। प्रस्तुत खण्ड-काव्य में रामचरितमानस के सभी प्रमुख प्रसंगों को श्री ‘राही’ ने घनाक्षरी छंदों में लिखा है जो बेहद मनभावन हैं। इससे पूर्व इनकी सात काव्य-कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। राही ने बताया कि उचित अवसर पर कृति का विमोचन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here