एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों की भावभीनी विदाई

एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 31.05.2021 को 9 अधिकारी-ंउचयकर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।
उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी गयी। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी सभाकक्ष में मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक (वित्त/कार्मिक) एस.एम. चैधरी की मौजूदगी में अनिल कुमार महाप्रबंधक (साईडिंग),  के.के. गुप्ता महाप्रबंधक (वि.याँ./नयी तकनीकी), आरपीके रेड्डी महाप्रबंधक (एम.एम.), सुदामा प्रसाद द्विवेदी मुख्य प्रबंधक (उत्खनन),  दीपक कुमार जायसवाल वरीय वैद्य, अशोक कुमार गोस्वामी लेखापाल, अरूण कुमार चक्रवर्ती लेखापाल,  रतन कुमार साहा एक्सरे टेक्निशियन, श्रीमती डोमारिनसाहू हेड प्यून को सेवानिवृत्ति पर विदाई दीगयी।

इस अवसर पर निदेशक मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी.शर्मा एवं निदेशक (वित्त/कार्मिक) री एस.एम. चैधरी ने अपने-ंउचयअपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-ंउचयकर्मचारी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य कार्यदशाएँ कायम करआपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भवि-ुनवजयय की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-ंउचयकर्मचारियों ने कहा कि यहाँ के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही नि-ुनवजयठा है। यहाँ के अधिकारी-ंउचयकर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बो-हजय सम-हजयकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त कर्मियों का जीवन परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व श्रीमती सविता निर्मलकर सहायक प्रबंधक (राजभाषा जनसंपर्क ) ने निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here