एनआइटी रायपुर के छात्रों को मिला नामचीन कंपनियों से प्री प्लेसमेंट आफर्स

रायपुर
एनआइटी रायपुर के छात्र आप्टम (यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप) एवं सैमसंग कंपनी से प्री-प्लेसमेंट आफर पाने में कामयाब रहे। इन सभी छात्रों को अपने थर्ड ईयर में इन कंपनियों में आन कैंपस इंटर्नशिप मिली थी। इनफार्मेशन टेक्नोलाजी विभाग के फाइनल ईयर छात्रों में अनिश गुप्ता, आश्विन नायर, आयुष गांगुली, आर वेंकटेश गौरव, संस्कृति कैवार्त, शिवा कुमार, टड्डे साई शमीर्ला, यीरोज सिन्हा और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्रों में से लोकेश पटेल, मयुर राठौड़, एन हेमंत कुमार, नेहल तिवारी, नितीश कुमार जतवार, प्रतिक चौधरी, राहुल सिंह, रजत मिश्रा, शशांक मिश्रा को आप्टम (यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप) में, साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर 13.81 लाख रुपये सालाना का प्री-प्लेसमेंट आफर मिला।

आइटी (इनफार्मेशन टेक्नोलाजी) से सौरभ शुक्ला और इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग से धर्मवीर शर्मा को सैमसंग से, 14 लाख रुपये सालाना का प्री-प्लेसमेंट आफर मिला। मेटलर्जिकल एवं मैटेरियल्स इंजीनियरिंग से अनुष्क हंसराज ने माइंड ओवर मैटर कम्पीटीशन जीत कर टाटा स्टील में इंटर्नशिप हासिल की, तथा अपने इंटर्नशिप से प्री प्लेसमेंट इंटरव्यू का मौका मिला जिसमे सफल होने पर उन्हें प्री प्लेसमेंट आफर मिला। उन्हें टाटा स्टील में मैनेजमेंट टेक्निकल ट्रेनी के पद पर 11 लाख रुपये सालाना का आफर मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here