न्यूजीलैंड की बांग्लादेश ने बजाई बैंड, पहले ही टी20 मैच में हालत की खस्ता

ढाका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 1 सितंबर को ढाका में खेला गया। पहले ही मैच में मेजबान बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की बैंड बजा डाली। न्यूजीलैंड ने शायद ही सोचा होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें इतनी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा। बांग्लादेश ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में न्यूजीलैंड पर पहली बार हराया है, लेकिन ऐसी जीत दर्ज की है, जो सालों तक याद की जाएगी। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को महज 60 रनों पर समेट दिया और फिर 15 ही ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड की टीम अपने मिनिमम स्कोर 16.5 ओवर में 60 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने भी दो विकेट सात रन पर गंवा दिए थे, लेकिन पांच ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 62 रन बनाए। बांग्लादेश ने एक महीने के भीतर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को उनके न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया को अगस्त में पांचवें और आखिरी मैच में 62 रन पर आउट करके उसने सीरीज 4-1 से जीती थी।

बांग्लादेश के स्पिनरों और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने एक बार फिर इस जीत में अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन, नासुम अहमद और तेज गेंदबाज सैफुद्दीन ने दो दो विकेट लिए जबकि ऑफ स्पिनर मेहदी हसन को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टॉम लाथम और हेनरी निकोल्स ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा । 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here