RuturajGaikwad  : ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में उड़ाए 7 छक्के, ठोका दोहरा शतक

मुंबई

#RuturajGaikwad  : युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया. उन्होंने महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोक दी. उन्होंने नाबाद 220 रन की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 16 छक्के लगाए. उन्होंने शतकीय पारी के दौरान एक ओवर में लगातार सात छक्के लगाए. सात छक्कों में एक सिक्स नो बॉल गेंद पर भी आया. यह ओवर बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह ने फेंका था. उनके ओवर से ऋतुराज ने 42 रन बटोरे छक्के लगाकर बटोरे. इसके साथ ही ऋतुराज पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने लगातार सात छक्के लगाए हैं.

 

ऋतुराज गायकवाड़ ने 109 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से शतकीय आंकड़ा पूरा किया. यह इस साल विजय हजारे ट्रॉफी  के तीन मैचों में उनका दूसरा शतक है जबकि इस टूर्नामेंट की पिछली आठ पारियों में छठी बार वे 100 रन के पार गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के बूते महाराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच विकेट पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े. साथ ही भारतीय टीम में सेलेक्शन के दावे को और मजबूती दी है. वे इस विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले नारायण जगदीशन और समर्थ व्यास ऐसा कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here