इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में एक दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन हुआ

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं द योग इंस्टीट्यूट शंकर नगर रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष, (छत्तीसगढ़ योग आयोग) एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ गिरीश चंदेल, कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जी ने किया।

आज के इस एक दिवसीय योग शिविर कार्यक्रम में डॉ एम. पी. ठाकुर, अधिष्ठाता, डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, संचालक अनुसंधान सेवाएं, डॉ. पी. के. चंद्राकर, संचालक प्रसार सेवाएं, डॉ. विनय पांडेय अधिष्ठाता, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डॉ. एम. पी. त्रिपाठी, अधिष्ठाता, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, एवं कृषि महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सभी अधिकारी, विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, कर्मचारी, कृषक नगर कॉलोनीवासी, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 250 से अधिक संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।

द योग इंस्टीट्यूट, रायपुर के संचालक मंजीत स्थापक ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित जनों को योगाभ्यास कराया।कार्यक्रम का संचालन योग छात्रा श्रीमति मंजुला चंद्राकर ने किया। और अंत में योग इंस्टीट्यूट की ओर से व्यवस्थापिका श्रीमती लीना नंजियानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here