अफवाहों से बचे, कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन अवश्य लगवाएं

बिलासपुर
मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, पात्र व्यक्ति अवश्य वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना  वैक्सीन को लेकर फैलाए गए अफवाहों से बचे।  उन्होंने कहा है कि कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। किसी-किसी को एकाध दिन के लिये बुखार आ सकता है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। डॉ. बांधी ने यह भी कहा कि किसी को यदि सर्दी, खांसी या बुखार है तो वे टीका न लगवाएं। पूरी तरह सर्दी, खांसी या बुखार ठीक होने पर ही टीका लगवाएं।

डॉ.बांधी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाये जा रहे हैं। अब 18 वर्ष से ऊपर वालों को भी टीके लगाने का काम प्रारंभ हो गया है। सभी पात्र लोग टीका जरूर लगवायें। टीका लगवाकर हम तो सुरक्षित रहेंगे ही, हमारा परिवार, साथ ही समाज व देश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि टीके लगवाने के साथ-साथ कोरोना के नियमों का भी पालन करें। लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखें और मास्क अवश्य लगायें और हाथ को सैनेटाइज करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here