अनिल द्विवेदी को मिला भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के संयुक्त सचिव का दायित्व

कोरबा
आत्मरक्षा का दूसरा नाम कहे जाने वाले ताइक्वांडो विधा के उद्दश्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी तय करते हुए भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की नई टीम का चुनाव कर लिया गया है। इनमें कोरबा व छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाड़ियों का कौशल निखारकर प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान दिलाने अहम भूमिका निभाने वाले अनिल द्विवेदी को भी शामिल किया गया है। उन्हें संघ के संयुक्त सचिव का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो की ख्याति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ युवाओं-बच्चों व खासकर बेटियों में आत्मरक्षा के कौशल विकसित करने वे हर संभव प्रयास के लिए तत्पर रहेंगे।
उल्लेखनीय होगा कि दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश में भारतीय ताइक्वांडो महासंघ का चुनाव 14 नवंबर को भारतीय ओलंपिक संघ नई दिल्ली के भवन में आयोजित किया गया था। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर जस्टिस जीएस सिस्तानी के मार्गदर्शन में संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें ताइक्वांडो फेडरेशन आॅफ इंडिया के सारे पदों में डॉ ईशरी के गणेश के पैनल ने एकतरफा जीत हासिल की है। ईशरी के गणेश के पैनल से छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने भी संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की है। भारतीय ताइक्वांडो संघ के नए अध्यक्ष डॉ ईशरी के गणेश महासचिव आरडी मंगेशकर कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गिल एवंसंयुक्त सचिव अनिल द्विवेदी जीत हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here