अंतरिक्ष यान अभियान स्पेस वेन पहुचा तिफरा स्कूल, शनिवार विशेष – पी टी ,योग और अंतरिक्ष ज्ञान अभियान कार्यक्रम

बिलासपुर ।। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में अंतरिक्ष यान अभियान के अंतर्गत बच्चों को अंतरिक्ष से जुड़ी बातों को बताने विभिन्न स्पेस के मांडल लेकर पहुंची टीम जिन्होंने बच्चों की अंतरिक्ष,स्पेस,ब्लेक होल, गुरुत्वाकर्षण, तारामंडल, और अंतरिक्ष के क्षेत्र में हो रहे नये नये प्रयोग, सेटेलाइट, दुरसंचार, सुरक्षा,खोज, रिसर्च जैसे विभिन्न बातों को बच्चों को बताने का प्रयास किया, अंतरिक्ष विशेषज्ञ रत्नेश मिश्र ने इस क्षेत्र में लगातार कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं उन्होंने बच्चों को इस विषय में सोचने से नयी नयी खोज में मदद मिलेगी, मानवी धवन वक्ता अंतरिक्ष विशेषज्ञ ने बच्चों के मन में उठ रहे विभिन्न सवालों के जवाब दिए और बच्चों की तारिफ की और कहां की सोचने से हम आगे बढ़ते हैं और स्पेश माडल के अपने आठ साल के अनुभव को साझा किया, सुभाष देवांगन जी ने मांडल के विभिन्न पार्ट की उपयोगिता के बारे में बच्चों को बताया और चंद्रयान के संबंध में प्रश्न किए जिसका बच्चों ने जवाब दिया, कार्यक्रम के दौरान इस अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के बारे डा. अखिलेश तिवारी ने संक्षेप में प्रकाश डाला और बच्चों को प्रोत्साहित किया, धनंजय, मनोज, विजय तिवारी सहायक के रुप में उपस्थित रहे , बच्चों ने मन में उठ रहे अंतरिक्ष के बारे में कई प्रश्न पूछे जिसके लिए उन्हें पुरस्कार दिया गया , कार्यक्रम का संचालन जय कौशिक ने किया, विद्यालय परिवार प्रभारी प्राचार्य आर के दुबे ने आभार प्रदर्शन किया और शाला की पत्रिका प्रेरणा भेंट की इस दौरान सुमन शुक्ला,रेखा दुबे,सरिता सांडिल्य, हिमांशु पुनवा, रजनीगंधा बेहार,सुमन राय, सविता त्रिवेदी,इंदु शर्मा,ज्योति सूर्या, तिवारी मेडम, कृष्णा तिवारी, रामकुमार सोनी, दुर्गेश नंदिनी सिंह, भाग्यश्री मंगरुलकर, नर्मदा मेडम,अहिरवार सर, द्वारिका सिंह राजपूत सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here