मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ा

मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
नई दिल्ली.

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि नकवी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले पार्टी अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा से मुलाकात की। वह मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम बार शामिल हुए। नकवी राज्य सभा के सदस्य है और झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है और भाजपा ने उन्हें इस बार राज्यसभा के चुनाव में नहीं उतारा था। वह इससे पहले उत्तर प्रदेश में रामुपर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं पर पार्टी ने उन्हें वहां पिछले दिनों हुए उप चुनाव में नहीं उतारा था।

राजनीतिक हलकों में चर्चा जरूर है कि नकवी को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। उप-राष्ट्रपति का चुनाव छह अगस्त को कराया जायेगा। उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
निर्वाचन आयोग ने उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया है। उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक परचे भर सकते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here