बलरामपुर
बलरामपुर जिले के अंतर्गत ओवरलोड रेत परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है राज्य सरकार को लाखों रुपए की हानि के साथ सड़कों का बुरा हाल है जिम्मेदार परिवहन अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मौन है, इसे लेकर ओवरलोड रेत परिवहन के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने छठवे दिन बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन एसडीएम के लिखित आश्वासन परिवहन विभाग ,खनिज विभाग, पुलिस विभाग प्रशासन आगे लगातार ओवरलोड रेत परिवहन पर कार्रवाई की जाएगी के आश्वासन बाद धरना धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
मिली जानकारी अनुसार बलरामपुर जिले के अंतर्गत छ.ग. राज्य के उत्तर प्रदेश सीमा धनवार बॉर्डर हाईवे मुख्य मार्ग पर आरटीओ परिवहन विभाग कार्यालय के सामने व जमई मोड़ , अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर 2 स्थानों में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण अवैध ओवरलोड रेत परिवहन के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे है जहां जमई ,बसंतपुर से लेकर उत्तर प्रदेश सीमा धनवार चेक पोस्ट तक अवैध ओवरलोड रेत ट्रक 6 दिन से खड़ी है अधिकारियों की मिलीभगत से महीनों से ओवरलोड रेत परिवहन चल रहा था जिससे सरकार का लाखों रुपए की राजस्व चोरी हो रहा है ओवरलोड रेत ट्रकों से सड़कों का बुरा हाल हो गया है धनवार बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव ,अमर सिंह, प्रभात तिवारी, अमित खा खा ,नवनीत प्रताप देव, विकास श्रीवास, कमलेश मार्को, नंदलाल सिंह, प्रताप सिंह ,देव बहादुर गुप्ता, खरभू सिंह, राव शि सिंह, बुधराम ,एवं जमई धरना में भोलाराम कुशवाहा, विनोद जायसवाल जिला पंचायत सदस्य ,कमलेश परमार, पूरंन्जय मिश्रा, अनिल गुप्ता, पंकज गुप्ता, शिवनारायण रवि, श्याम जी पटेल ,श्याम देव गुप्ता ,राम रूप सिंह, राजकुमार गुप्ता सीताराम अग्रवाल अमरजीत सुलेमान अंसारी, राम हरि गुप्ता, महेंद्र देवांगन, देव पांडे के साथ 2 स्थानों में धरना प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल थे।
धीरज सिंह देव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि आज यहां धनवार बॉर्डर पर वाड्रफनगर एसडीएम दीपक निकुंज ,परिवहन अधिकारी धनवार बॉर्डर महेंद्र कुलदीप, एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार पैकरा, खनिज अधिकारी के उपस्थिति में एसडीएम ने लिखित में आश्वासन दिए हैं कि ओवरलोड रेट परिवहन पर संयुक्त रूप से प्रशासन की टीम लगातार कार्यवाही करेगी इसके बाद हम लोगों ने आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है अगर लगातार कार्रवाई नहीं होगी तो हम लोग दोबारा धरना पर बैठेंगे और ओवरलोड रेत परिवहन नहीं होने देंगे