भोपाल; 5 नवंबर । World Travel Mart London : पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के नेतृत्व में ‘अतुल्य भारत का हृदय’ मध्यप्रदेश ने दुनिया के प्रभावशाली यात्रा और पर्यटन आयोजन, वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है।
मध्यप्रदेश पैवेलियन का उद्घाटन उप उच्चायुक्त कार्तिक पांडे ने किया
World Travel Mart London : मध्यप्रदेश पैवेलियन का उद्घाटन यूनाइटेड किंगडम में भारत के उप उच्चायुक्त कार्तिक पांडे ने किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. इलैयाराजा टी और ट्रैवल और टूर ऑपरेटर मौजूद थे।
डब्ल्यूटीएम वैश्विक पर्यटन उद्योग के 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि
World Travel Mart London : डब्ल्यूटीएम वैश्विक पर्यटन उद्योग के पेशेवरों के लिए एक प्रमुख B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) मंच है, जहाँ 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, टूर ऑपरेटर और नीति निर्माता पर्यटन के भविष्य को आकार देने के लिए जुटते हैं। यह यूनाइटेड किंगडम में लंदन में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक एक्सेल लन्दन में आयोजित हो रहा है।
वैश्विक मंच पर मध्यप्रदेश पर्यटन की पहले दिन से ही दिखी धूम
World Travel Mart London : वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट के पहले दिन मध्यप्रदेश पैवेलियन में जबरदस्त उत्साह देखा गया। राज्य का प्रतिनिधिमंडल, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र के हितधारकों के साथ मिलकर, राज्य की समृद्ध विरासत, वन्य जीवन, आध्यात्मिकता और जीवंत संस्कृति का प्रदर्शन कर रहा है।
World Travel Mart London : दुनिया भर से आए ट्रैवल ट्रेड पार्टनर्स
दुनिया भर से आए ट्रैवल ट्रेड पार्टनर्स, टूर ऑपरेटर्स और मीडिया प्रतिनिधियों ने पैवेलियन का दौरा किया। यह दिन मध्यप्रदेश प्रतिनिधिमंडल और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के बीच इंटरैक्टिव चर्चाओं और भविष्य के सहयोग की संभावनाओं से भरा रहा। डब्ल्यूटीएम में यह भागीदारी राज्य के पर्यटन को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Read More : इंदौर में एअर इंडिया की फ्लाइट AI-2750 टेकऑफ से पहले रोकी गई; 5 घंटे विमान में ही बैठे रहे 163 यात्री
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















