एसईसीएल में मनाया गया विश्व टीबी दिवस, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

World TB Day

बिलासपुर: World TB Day: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने विश्व टीबी दिवस के अवसर पर अपने मुख्यालय एवं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर निक्षय शपथ, जागरूकता रैली, स्कूलों में जागरूकता शिविर, निशुल्क जांच शिविर तथा स्कूल एवं कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास ने कहा कि “एसईसीएल भारत के टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं ताकि हमारे कर्मियों एवं आसपास के समुदायों में इस बीमारी को समाप्त किया जा सके।”

World TB Day

World TB Day: एसईसीएल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिभा पाठक ने बताया कि “एसईसीएल मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों की पूरी मेडिकल टीम इस अभियान के तहत टीबी जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”

हाल ही में 17 मार्च 2025 को समाप्त हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में भी एसईसीएल ने बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया। इस अभियान के तहत एसईसीएल द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं खनन क्षेत्रों के आस-पास के लोगों की निशुल्क टीबी की जांच की गई।

World TB Day: राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी): टीबी मुक्त भारत का विजन

यह 100-दिवसीय अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तत्वावधान में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के व्यापक ढांचे का हिस्सा है, जो टीबी उन्मूलन के लिए नैशनल स्ट्रैटेजिक प्लान (एनएसपी) 2017-2025 का अंग है।

Read More: कोल इंडिया चेयरमैन पी. एम. प्रसाद ने एसईसीएल मेगाप्रोजेक्ट्स एवं सीआईसी कोलफील्ड्स का किया दौरा