World Cup 2023 Aus vs Pak: वार्नर और मार्श के पार्टनरशिप के चलते ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 367 रन, पाकिस्तान को मिला 368 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली ।। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे विश्व कप के 18वें मैच आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है । जिसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के टीम ने शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 368 रनों का लक्ष्य दिया है। इस शानदार पारी में डेविड वार्नर और मिसाल मार्स की 200 रनों की साझेदारी ने इस बड़े स्कोर को खड़े करने में सहायता किया। ऑस्ट्रेलिया ने आज के पारी में खेलते हुए कुल 19 छक्के लगाए एवं इस बारे में आज मिशल मार्श ने एक दिवसीय वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक बनाया । इसके अलावा पाकिस्तान की गेंदबाजी भी शानदार रही उन्होंने वार्नर और मार्श को आउट करने के बाद लगातार विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को रोकने में कामयाब साबित हुई । पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। हारिस रऊफ को तीन सफलता मिली। उसामा मीर ने एक विकेट अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने लगाया शतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतक लगाए। डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रन की पारी खेली। इनदोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। मार्कस स्टोइनिस ने 21 रन बनाए। जोश इंगलिश ने 13 रन का योगदान दिया। मार्नश लाबुशेन आठ और स्टीव स्मिथ सात रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने छह और मिचेल स्टार्क ने दो रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड खाता नहीं खोल पाए। एडन जम्पा ने नाबाद एक रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here