सुनील सोनी ने पत्रकार वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी सिर्फ तोता हैं….भूपेश का झूठा गुणगान करना मजबूरी

सुनील
सुनील सोनी ने पत्रकार वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी सिर्फ तोता हैं....भूपेश का झूठा गुणगान करना मजबूरी

रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी की पत्रकार वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी सिर्फ तोता हैं। इनकी जान 10 जनपथ में कैद है वहां से जो निर्देश मिला है, वे छत्तीसगढ़ में वही करने आए हैं। भूपेश बघेल ने 5 साल तक छत्तीसगढ़ के गरीब आदमी के मकान का पैसा, गरीब आदमी के अन्न-चावल का पैसा खा-खाकर कांग्रेस को पोषित किया है तो कांग्रेस के लोग भूपेश बघेल का झूठा गुणगान करने आते हैं। इस कांग्रेसी संस्कृति का निर्वहन प्रमोद तिवारी ने भी किया हैं।

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि हम पांच राज्य के चुनाव जीतेंगे। वे यह भूल रहे हैं कि देश की जनता ने लगातार दो बार कांग्रेस की हैसियत उसे बता दी और 2014 तथा 2019 में कांग्रेस विपक्ष के नेता का स्थान भी हासिल नहीं कर सकी। उत्तर प्रदेश में इनकी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूरी जी जान लगा दी। भूपेश बघेल फंड मैनेजर बनकर गए थे। फिर भी कांग्रेस को वहां सिर्फ दो सीट मिली। असम में कांग्रेस का क्या हश्र हुआ, यह सारी दुनिया जानती है। वहां भी भूपेश बघेल एटीएम की भूमिका निभाने गए थे।

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि केंद्र ने पैसा नहीं दिया तो जरा सिंहदेव का बयान भी सुन लें जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र ने हमें हर समय सहयोग किया। प्रमोद तिवारी झूठ बोलने के पहले अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ मॉडल गुजरात मॉडल से आगे निकल गया। असम में छत्तीसगढ़ मॉडल का ढिंढोरा लेकर भूपेश बघेल घूमे थे। वहीं उनका ढोल पिट गया था। छत्तीसगढ़ को भूपेश राज में जितने भी अवार्ड मिले हैं, वह सब फर्जी आंकड़ों पर आधारित हैं। जिनकी पोल अक्सर खुलती रही है। आत्मानंद स्कूल की बच्चियां अव्यवस्था के खिलाफ रोड पर बैठी थीं। शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा। स्कूलों की हालत बदतर है। स्कूल शिक्षा इंडेक्स में छत्तीसगढ़ अंतिम के तीसरे पायदान पर है।

मुख्यमंत्री और प्रमोद तिवारी से सवाल

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में ईडी चुनाव के लिए नहीं, चुनाव के बाद की तैयारी के लिए भेजी गई है। भूपेश बघेल कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी, सीबीआई चुनाव लड़ रही है। इन दोनों में से किसकी बात सही मानी जाए। दोनों को आपस में बैठकर तय कर लेना चाहिए कि बोलना क्या है? वैसे दोनों ही भ्रष्टाचार की पैरवी कर रहे हैं और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों को लेकर कांग्रेस के भीतर यह भ्रम क्यों है?

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताएं कि उन्होंने गुजरात को कब पीट दिया ? कैसे पीट दिया ? वहां तो छत्तीसगढ़ का पैसा पानी की तरह बहा कर भी कांग्रेस पिट गई और भूपेश बघेल पिटकर आए। उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी से हमारा यह सवाल है कि वह किस आधार पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, और मिजोरम जीतने का दम भरा रहे हैं जबकि उनके नेता राहुल गांधी भी ऐसा कहने की स्थिति में नहीं हैं।  सोनी ने कहा कि इन राज्यों में भाजपा शत प्रतिशत जीत रही है।

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में इस स्पष्ट कह गए है कि नगरनार स्टील प्लांट बस्तर की जनता का रहेगा इसका निजीकरण नहीं होगा तो कांग्रेस को इस पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर प्रमोद तिवारी द्वारा किए गए सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ में जो कुछ भी विकास हुआ है वह भाजपा की सरकार ने किया है कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार तो गड्डे भरने के लिए भी कर्जा लेती है। जो सरकार गड्डे भरने कर्ज ले रही हो उससे सड़कें बनाने की उम्मीद ही बेमानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पहले से चल रही अच्छी योजनाओं को अच्छी तरह से चलाएगी ईमानदारी से चलाएगी। भाजपा कभी किसी योजना का विरोध नहीं करती भ्रष्टाचार का विरोध करती है। भूपेश बघेल सरकार ने तो हर योजना में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने भ्रष्टाचार करने के लिए ही अच्छे नाम वाली योजनाएं बनाई लेकिन अच्छा काम किया नहीं। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के 5 साल का काला कार्यकाल देखा है और वह कांग्रेस से मुक्ति चाहती हैं। मैं जहां-जहां भी चुनाव प्रचार में गया वहां भाजपा के प्रति उत्साह और कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश दिखाई दिया।

पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here