वन्यजीव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: हाथी दांत, तेंदुआ और भालू की खाल के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

Wildlife Crime Control

बलरामपुर:Wildlife Crime Control: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। वन विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर हाथी दांत और तेंदुआ-भालू की खाल की तस्करी में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशन और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में की गई।

Wildlife Crime Control: गुप्त सूचना पर हुई सटीक कार्रवाई

वन विभाग के अमले को 27 और 28 दिसंबर को गोपनीय सूचना मिली थी। इसके बाद छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और झारखंड की सीमावर्ती वाड्रफनगर और रामानुजगंज वन परिक्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाया गया।

  • इस अभियान में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता प्रभारी संदीप सिंह, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (मध्य क्षेत्र) भोपाल, और बलरामपुर वन मंडल की टीम ने हिस्सा लिया।

Wildlife Crime Control: गिरफ्तारी और बरामदगी का ब्योरा

  1. वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र:
    • आरोपी: लक्ष्मण, मोहन, और दिलदार
    • बरामदगी:
      • दो हाथी दांत
      • तीन मोबाइल फोन
      • एक स्कूटी
  2. रामानुजगंज वन परिक्षेत्र:
    • आरोपी: अनिल कुमार और रामबचन
    • बरामदगी:
      • दो तेंदुआ खाल
      • एक भालू खाल
      • दो मोबाइल फोन
      • एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी

Wildlife Crime Control: वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई

सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। वन विभाग ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Wildlife Crime Control: जनता से अपील

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. श्रीनिवास राव ने जनता से अपील की है कि वे वन्य अपराध, तस्करी, या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत विभाग को दें। इस तरह की सूचनाओं से अपराधियों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह अभियान वन्यजीव संरक्षण के प्रति सरकार और विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसे अभियानों से न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।


Read More: पश्चिम बंगाल में भटकी बाघिन जीनत को आखिरकार वन विभाग की कड़ी मेहनत के बाद पकड़ लिया