रोमांचक मैच में रायपुर प्रेस क्लब की जीत…जनसंपर्क विभाग और रायपुर प्रेस क्लब के बीच खेले गये सद्भावना क्रिकेट मैच

dpr vs rpc
Goodwill cricket match played between Public Relations Department and Raipur Press Club

 

रायपुर / छत्तीसगढ़  शासन के जनसंपर्क विभाग के जाबांज और रायपुर प्रेस क्लब के धुरंधर एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इनके बीच इस रोमांचकारी सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन राजधानी के सुभाष स्टेडियम में शाम चार बजे से दूधिया रोशनी में खेला गया।

जनसंपर्क विभाग के प्लेइंग इलेवन के कप्तान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा और रायपुर प्रेस क्लब के कप्तान अध्यक्ष दामू अम्बाडारे के नेतृत्व में सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया । जनसंपर्क विभाग प्लेइंग इलेवन के कप्तान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने टॉस जीत कर पहली बेटिंग कर ते हुए  90 रन का लक्ष्य रायपुर प्रेस क्लब को दिया जिसका पीछा करते हुए रायपुर प्रेस क्लब ने यह मैच जीत लिया। जनसंपर्क विभाग प्लेइंग इलेवन के संचालक सौमिल रंजन चौबे और विनायक शर्मा ने पारी की सुरवात की, जनसंपर्क विभाग के प्लेइंग इलेवन के कप्तान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने खुलकर खेलते हुए चौका छक्का भी जड़ा और अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 18 रन बनाए।

जनसम्पर्क की टीम के स्कोर का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब रायपुर की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। पहले ही ओव्हर में जनसम्पर्क के तेज गेंदबाज अशोक चंद्रवंशी ने शानदार बॉलिंग करते हुए दो खिलाड़ियों को आउट कर दिया। उस समय प्रेस क्लब की टीम का स्कोर मात्र दो रन था। शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुरूआती दौर में जनसम्पर्क की टीम ने कुल 20 रन के अंदर ही चार खिलाड़ियों के विकेट चटकाकर मैच को रोमांचक बना दिया था। बाद के बल्लेबाजों ने सम्भलकर खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे स्कोर आगे बढ़ता गया। प्रेस क्लब की ओर से अतुल श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतत अपनी टीम को लगभग जीत के मुकाम पर पहुंचाने के बाद आउट हुए, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उप कप्तान उमाशंकर व्यास ने चौका मारकर अपनी टीम को विजयश्री दिला दी।

सद्भावना क्रिकेट मैच में प्रेस क्लब के अतुल श्रीवास्तव को मेन ऑफ द मैच एवं तिलक साहू को बेस्ट बेट्समेन, जनसम्पर्क टीम के उप कप्तान सौमिल रंजन चौबे को बेस्ट कैच, अशोक चंद्रवंशी को बेस्ट बॉलर, चंद्रशेखर तिवारी को बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here