UP Election Result 2022: 37 साल बाद Yogi Adityanath ने रचा इतिहास, UP में 1985 के बाद 2022 में ऐसा हो रहा है

    उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के इम्तिहान की घड़ी आ गई है। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 4 में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है। उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। 403 में से 400 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इन रुझानों में बीजेपी ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने पिछड़ती हुई नज़र आ रही है।

    अभी तक सामने आए रुझानों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है। यूपी में 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही है। इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी। तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार में आई थी।

    इतिहास में पहली बार हो रहा है ऐसा-

    बीजेपी की जीत के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी इतिहास रच दिया है। इससे पहले सिर्फ एनडी तिवारी ही लगातार यूपी के सीएम बने थे। 03 Aug 1984 को एनडी तिवारी ने दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ ली थी और इसके बाद 11 Mar 1985 लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बने थे। इसके बाद अब 2022 में ऐसा इतिहास रचने जा रहा है जब यूपी में सीएम भी रिपीट होगा। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई सीएम पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सीएम बन रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here