UP Election 2022: डोर-टू-डोर कैंपेन की इजाजत ली गई थी लेकिन रोड शो जैसा माहौल, कांग्रेस पर हुआ केस दर्ज

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी दलों के दिग्गज नेता अब अगले चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के लिए एक नयी मुसीबत खड़ी हो गई है। मुरादाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी के प्रचार के दौरान रोड शो जैसी स्थिति पैदा हो गई जबकि उन्हें घर-घर जाकर (डोर-टू-डोर कैंपेन ) मतदाताओं से संपर्क करना था। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है।

डोर-टू-डोर कैंपेन की ली थी इजाजत

कुरैशी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की इजाजत प्रशासन से ली थी। लेकिन गुरुवार को डोर-टू-डोर कैंपेन न होकर वहां रोड शो जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इसे संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने केस दर्ज कर लिया है।

रोड शो का माहौल बना
मुरादाबाद के सिटी एसपी ने बताया, ‘विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी द्वारा जनसंपर्क की अनुमति ली गई थी लेकिन जब देखा गया तो वहां रोड शो का माहौल बना हुआ था।’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में वहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा एक तहरीर दी गई जिसके आधार पर केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है।

हमारा कोई कसूर नहीं-कुरैशी
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने कहा-‘हम जनसंपर्क ही कर रहे थे लेकिन ये जनता का प्यार था और वो हमारा फूलों से स्वागत कर रहे थे इसमें हमारा कोई कसूर नहीं। पिछले दिनों यूपी के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जनसंपर्क में काफी लोग थे तब क्यों FIR दर्ज़ नहीं हुआ? ये BJP की विफलताओं का नतीजा है।

14 फरवरी को होगा दूसरे चरण का मतदान
आपको बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। यहां कुल सात चरणों में मतदान होंगे। अब दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here