UP Big Breaking : ‘सरकार के बल पर नहीं जीता जाता चुनाव…,’ ओबीसी की बैठक में बोले केशव प्रसाद मौर्य

UP Big Breaking
UP Big Breaking

लखनऊ | UP Big Breaking : भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा की उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हुई। इस बैठक में भी लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों को लेकर चर्चा हुई। ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिर एक बार अपने तेवर दिखाए हैं।

केसव प्रसाद मौर्य ने कहा सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता है। पार्टी के दम पर ही चुनाव जीता जाता है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव अति आत्मविश्वास से हारा गया है।

समाज और सरकार एक दूसरे के पूरक- केशव प्रसाद

UP Big Breaking :  ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाज और सरकार एक दूसरे के पूरक हैं। सरकार और संगठन दोनों मिलकर ही सरकार चलाते हैं। इसके साथ ही डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार के तमाम मुख्यमंत्रियों को नहीं पता था कि वे सीएम बनेंगे।

सीएम योगी के आने से पहले उठकर चले गए केशव प्रसाद मौर्य

UP Big Breaking :  वहीं, ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी के आने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक वहां से निकल गए। लखनऊ में हुई ओबीसी कार्यसमिति बैठक में केशव प्रसाद के तीखे तेवर से एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।


Read More:  Lord Shiva : भगवान शिव 11 बच्चों के पिता 3 पुत्री 8 पुत्र जाने रोचक कथा आखिर कौन हैं शिवजी की बेटी

UP Big Breaking :  आखिर क्या चाहते हैं केशव प्रसाद मौर्य?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अंदर चल रही अंदरूनी राजनीति पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कड़ा रुख अपनाया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयानों और दिल्ली दौरों से राज्य में अनिश्चितता का माहौल बन गया है। विपक्षी दलों का दावा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ को हटाया जाए। दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी पार्टी आलाकमान को एक रिपोर्ट सौंपी है।

UP Big Breaking :  दिल्ली में तीनों नेताओं की आलाकमान संग हुई बैठक

पिछले दिनों ही सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के बड़े नेताओं ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। ऐसे में माना जा रहा था कि पार्टी के अंदर चल रही उठापटक कुछ कम होगी। हालांकि, केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सीएम योगी पर निशाना साधकर हवा दे दी है।