बैतूल जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Betul
Two people died due to lightning in Betul district

बैतूल (मध्य प्रदेश), (भाषा) जिले के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के साथ बिजली गिरने से दो लोगों और कई मवेशियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

चोपना थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि गोलाई बुजुर्ग गांव के विष्णु मर्सकोले (72) भैंस चराने जंगल में गए थे तब उन पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उनकी मौत हो गयी।

शाहपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) अनिल सोनी ने कहा कि भौंरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कन्नू भलावी (58) की मौत हो गयी।

न्होंने कहा कि दो गाय, एक बैल और 32 बकरियों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। अधिकारियों का एक दल प्रभावित गांवों में सर्वेक्षण करने के लिए भेजा गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here