TMC का लहराया परचम : ममता दीदी भवानीपुर विधानसभा सीट 58 हजार वोटों से जीतीं,

कोलकाता.

TMC : ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने 58 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है। इस तरह से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को भवानीपुर में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ममता की जीत से उनके समर्थक बेहद जोश में कोलकाता से सिलीगुड़ी और मुर्शिदाबाद से आसनसोल तक टीएमसी समर्थक होली-दिवाली जैसा जश्न मना रहे हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भवानीपुर के अलावा जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। इन दोनों सीट पर भी टीएमसी के उम्मीदवार हैं। हमारे इस पेज पर आप बंगाल में उपचुनाव के परिणाम से जुड़े सभी अपडेट्स पा सकेंगे।

 निर्वाचन आयोग ने ममता बनर्जी को विजेता घोषित किया

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के खिलाफ भवानीपुर उपचुनाव जीता।

नतीजों के बाद भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल ने क्या कहा

भले वे यह चुनाव जीतीं हैं लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं क्योंकि ममता बनर्जी के गढ़ में जाकर चुनाव लड़ा और 25,000 से ज़्यादा मत मिले हैं…उनके उपाध्यक्ष कैमरे पर फर्जी वोटरों को बूथ में घुसाते हुए दिखाई दिए थे: चुनाव नतीजों के बाद भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल

निर्वाचन आयोग ने बंगाल में चुनाव नतीजों पर जश्न समारोह न होने देने के निर्देश दिए

निर्वाचन आयोग ने रविवार दोपहर को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हिंसा की आशंका के बीच राज्य में चुनाव नतीजों पर कोई जश्न समारोह न किया जाए। निर्वाचन आयोग ने एक पत्र में कहा कि राज्य सरकार पर्याप्त कदम उठाए गए ताकि चुनाव के बाद हिंसा न हो। आयोग के सचिव राकेश कुमार ने पत्र में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रही मतगणना के दौरान या बाद में कोई भी जश्न समारोह/जुलूस को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए कि आयोग के निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए जबकि महामारी के मद्देनजर पहले से ही इन सभी गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है। साथ ही राज्य सरकार पर्याप्त कदम उठाए ताकि चुनाव के बाद कोई हिंसा न हो।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here