Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के धनबाद से अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की कथित हत्या का स्वत: संज्ञान लिया

नई दिल्ली

झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद जिले के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) उत्तम आनंद की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) उत्तम आनंद की बुधवार को दिनदहाड़े एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन की खंडपीठ ने एसएसपी धनबाद को आज अदालत के समक्ष उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए आदेश जारी किया है। इस घटना एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इन फुटेज में देखा जा सकता है कि आनंद सुबह की सैर पर निकले थे, जब धनबाद मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास एक वाहन ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मार दी |

वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के समक्ष भी मामले में स्‍वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है. सुप्रीम कोर्ट प्रधान न्यायाधीश ने सिंह से कहा, ”हमें घटना के बारे में पता है और एससीबए के प्रयासों की हम सराहना करते हैं. मैंने झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से बात की है. उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को पेश होने के लिए कहा है. वहां मामला चल रहा है. इसे वहीं रहने दीजिए.” पीठ ने कहा कि फिलहाल मामले में शीर्ष अदालत का हस्तक्षेप जरूरी नहीं है क्योंकि उच्च न्यायालय मामले का पहले ही संज्ञान ले चुका है | आज सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के धनबाद से अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की कथित हत्या का स्वत: संज्ञान लिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here