अभेद्य किला रायपुर दक्षिण विधानसभा को बचाने में क़ामयाब हुए और 46167 वोटों से जीते सुनील सोनी

kuldeep shukla

Sunil Soni's Big Victory in South Assembly
Sunil Soni's Big Victory in South Assembly

रायपुर | Sunil Soni’s Big Victory in South Assembly : छत्तीसगढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं।  रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व सांसद सुनील सोनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के युवा नेता आकाश शर्मा से 46167 वोटों से चुनाव जीत कर भाजपा के गढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा में अपना परचम लहराया साथ ही इस अब तक के अभेद्य किला को बचाने में पूर्व मंत्री सांसद बृजमोहन अग्रवाल क़ामयाब हुए ।

शुरूआत से ही बीजेपी का पलड़ा भारी रहा

Sunil Soni’s Big Victory in South Assembly : भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधान सभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वोटिंग में शुरूआत से ही बीजेपी का पलड़ा भारी रहा। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताों ने एक दूसरे को मिठाई ख़िला कर खुशी जाहरी की और जग़ह जग़ह फटाके फोड़कर जीत की बधाई देते दिखे।

Sunil Soni’s Big Victory in South Assembly : दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला को मिला

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में राजनीतिक माहौल गरमा गया था । कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा उम्मीदवार बनाया वहीं भाजपा की ओर से पूर्व सांसद सुनील सोनी ने अपना नामांकन दाखिल किये थे है, जिससे इस उपचुनाव में दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला ।

Sunil Soni’s Big Victory in South Assembly : सांसद बृजमोहन अग्रवाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। सुनील सोनी ने 89,220 वोट हासिल किए, जबकि आकाश शर्मा को 43,053 वोट मिले, सुनील सोनी 46167 मतों से विजयी हुए हैं। पूर्व मंत्री सांसद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में अब तक के अभेद्य किला को बचाने में क़ामयाब हुए ।

पूर्व मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने इस सीट को बचाने में प्रभाव डाला। हालांकि, सुनील सोनी की निष्क्रियता को लेकर चिंताएं थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने यह मुकाबला जीत लिया। यह परिणाम भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा सकती है।


यह भी पढ़ें: बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, मुखाग्नि भी दी: श्मशान में बेटियों को फर्ज निभाते देख रो पड़े लोग

 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here