Success is my birthright : “सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे पाकर रहूंगा”- रतनलाल डांगी आईजी,

    Success is my birthright
    Success is my birthright and I will keep getting it - Ratanlal Dangi IG

     

    Raipur | Success is my birthright : दुर्गा महाविद्यालय Durga College द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर पंडित गिरजा शंकर मिश्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल रायपुरा में “ग्रामीण विकास के लिए युवा” उद्देश्य को लेकर शिविर लगाया गया। शिविर में रतनलाल डांगी जी ने समापन समारोह में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में कैंप की शुरुआत स्वच्छता से होती है। उसी प्रकार हमारी दैनिक दिनचर्या की शुरुआत स्वच्छता से होती है। हम अपने तन को स्वच्छ रखते हैं।

    अपने मन को भी स्वच्छ रखें। घर को स्वच्छ रखें और अपने घर के आस-पास को भी स्वच्छ रखें। शहर को स्वच्छ राज्य और फिर इस तरह से एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा। बच्चों को नकारात्मक लोगों से दूर रहने की बात कही छोटी-छोटी कहानी के माध्यम से समझाया। अपने वक्तव्य में कहा कि सफलता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे पाकर रहूंगा। इस नारे को अपनी जिंदगी में उतारे l जितने बड़े-बड़े आइकॉन हैं, वे सभी साधारण परिवार से रहे हैं।

    Read More : आरी तुतारी : क्या आरक्षण विधेयक “सांप के मुँह में छुछुंदर” बनगे ?

    डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी,अब्दुल कलाम जी, द्रोपति मुर्मू जी, नरेंद्र मोदी जी ,आदि वह सभी शिखर पर पहुंचे हैं। आप भी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस मुकाम पर पहुंचे सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गजपाल कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय Pandit Ravi Shankar Shukla University ने बच्चों को कई तरह की तालियां सिखाइ और कहा कि कैंप में रहकर विद्यार्थी अनुशासन में रहकर कई नई बातें सीखता है जो घर में नहीं सीखता है और राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी की एक अलग पहचान होती है।

    डॉक्टर शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय Pandit Ravi Shankar Shukla University ने कहा कि शिविर में जो कुछ आपने सीखा है उसे अपने दैनिक जीवन में अवश्य पालन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही दुर्गा महाविद्या की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार मैडम ने कहा कि मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।

    जरूरत के मुताबिक हमें इसका उपयोग करना चाहिए। लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा होने के पश्चात ही आगे की जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिएl सभी से आग्रह किया कि सभी अपना बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं सफल कैंप के आयोजन के लिए विद्यार्थियों एवं कार्यक्रम अधिकारी को बधाई दी।

    Read More : Golden Globe Awards : ‘आरआरआर’ ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए पुरस्कार जीता, ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ श्रेणी में चूकी

    शिविर में स्वच्छता,सुपोषण युद्ध नशे के विरुद्ध,मतदाता जागरूकता, यातायात जागरूकता, आदि को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया सुबह की शुरुआत प्रभात फेरी के पश्चात योगा श्रीमती पूनम शुक्ला एवं योगीराज साहू द्वारा जुंबा हितेश गावडे द्वारा कराया गया प्रतिदिन शाम को ओम मंडली द्वारा मेडिटेशन ओम का उच्चारण एवं महत्व को अंजना दीदी द्वारा कराया गया शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, दंत परीक्षण शिविर,नेत्र शिविर भी कराया गया.

    अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए स्वामी विवेकानंद केंद्र द्वारा बच्चों को फिल्म के माध्यम से प्राचीन भारत का इतिहास एवं आधुनिक भारत की विस्तृत जानकारी दी गई संकल्प सांस्कृतिक समिति से देवांगन सर द्वारा नशे के दुष्परिणाम एवं इससे कैसे बचा जा सकता है इस पर विचार रखें नगर पालिक निगम से टॉयलेट 2.0 के बारे में भी जानकारी दी गई एवं लोगों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

    शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य समूह नृत्य नुक्कड़ नाटक कविता आदि विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया बच्चों के लिए भी कई प्रतियोगिता रखी गई प्रतियोगिता में डॉक्टर अमन झा सर द्वारा क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में गिरजा शंकर स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का,प्राचार्य का सहयोग रहा कार्यक्रम के समापन समारोह में स्कूल विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया.

    Success is my birthright

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here