बलरामपुर | Strong Current : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से नदी – नाले उफान पर हैं। रविवार की दोपहर बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र में सासु नदी को पार करते समय चाचा -भतीजा बह गए एक शिक्षक ने दोनों को नदी में बहते हुए देखा । तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आपदा प्रबंधन की टीम ने चाचा – भतीजा की तलाश में रेस्क्यू आपरेशन भी चलाया लेकिन रविवार शाम तक दोनों का पता नहीं चल सका था।
राइसटोंगरी निवासी पहाड़ी कोरवा
Strong Current : जानकारी के अनुसार पास्ता थाना क्षेत्र के ग्राम चिलमा के राइसटोंगरी निवासी पहाड़ी कोरवा लाल साय (55) व उसका भतीजा प्रभु (40) रविवार की सुबह किसी काम से ग्राम पस्ता आए थे। काम खत्म होने के बाद दोनों पैदल घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी। आते समय नदी में ज्यादा बाढ़ नहीं था।
नदी में पानी का तेज बहाव का अंदाजा दोनों को नहीं था
Strong Current : वापसी में नदी में पानी का तेज बहाव था। इसका अंदाजा शायद दोनों को नहीं था। दोनों वापसी में सासु नदी के पास दोपहर लगभग एक बजे पहुंचे। दोनों नदी पार करने लगे, इसी बीच पानी की तेज बहाव में दोनों बह गए। रविवार को क्षेत्र में दिनभर हुई बारिश के कारण सासु नदी उफान पर है।
Strong Current : मछली पकड़ रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ी
घटना के दौरान नदी में मछली पकड़ रहे एक व्यक्ति की नजर उनपर पड़ी तो उसने शोर मचाया। फिर उसने गांव पहुंचकर लोगों को इसकी सूचना दी।वहीं सूचना पर पस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम बुलाकर नदी में उनकी तलाश शुरु कराई। शाम 6.30 बजे तक दोनों का पता नहीं चल सका था।
Strong Current : पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा
पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम चिलमा में सासु नदी पर पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन अभी तक पुल नहीं बन सका है। इस कारण बारिश के सीजन में ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पहाड़ी नदी होने के कारण बारिश होते ही पानी का बहाव अत्यधिक तेज हो जाता है।