Kawardha district Tragic incident : लोहारीडीह गांव में दर्दनाक घटना; हत्या के शक में हिंसक बवाल; स्थिति नियंत्रण में

Kawardha district Tragic incident
Kawardha district Tragic incident

कवर्धा | Kawardha district Tragic incident :  कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में एक दर्दनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या के शक में ग्रामीणों ने हिंसक बवाल खड़ा कर दिया। इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया, जब गुस्साए लोगों ने एक परिवार को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर हमला कर दिया।

हत्या के शक में ग्रामीणों का गुस्सा

Kawardha district Tragic incident :  घटना की शुरुआत तब हुई जब गांव के एक व्यक्ति पर युवक की हत्या का शक जताया गया। इस शक ने पूरे गांव में आग की तरह फैलते हुए स्थिति को बेकाबू कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने उस व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया और घर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान घर में विस्फोट होने की खबर से गांव में दहशत और बढ़ गई।

Kawardha district Tragic incident : लोहारीडीह गांव में दर्दनाक घटना; युवक की हत्या के शक में ग्रामीणों ने हिंसक बवाल; स्थिति नियंत्रण में

पुलिस और एसपी पर हमला

Kawardha district: Tragic incident :  स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने उन पर भी हमला कर दिया। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब एसपी अभिषेक पल्लव को भी आक्रोशित ग्रामीणों की झूमाझटकी का सामना करना पड़ा। इससे हालात और तनावपूर्ण हो गए, जिससे पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े।

गृहमंत्री शर्मा ने स्थिति नियंत्रण में, गांव में शांति बनाए रखने की अपील

Kawardha district Tragic incident :  गृहमंत्री शर्मा ने कहा, मध्यप्रदेश के बॉर्डर के उस पार लाश लटकी मिली है।  लोहारीडीह के एक युवक की हत्या के शक में आगजनी की घटना हुई है, जिसमें जलकर एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।  घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है।  जांच के बाद घटना की वजह स्पष्ट हो जाएगी।  पहले घटना स्थल पर पुलिस बल कम था तो कुछ परेशानी हुई थी। उसके बाद पुलिस के साथ कुछ कलेश हुआ उस वक्त SP वहां स्वयं मौजूद थे। मौके पर पुलिस बल बढ़ाया गया है। अभी मामला नियंत्रण में है।

जिले के लोहारीडीह की घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, यह घटना दुखद है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी।  फिलहाल सभी नियंत्रण में है। प्रभावित गांव में पुलिस बल तैनात हैं।

Kawardha district Tragic incident :  गृहमंत्री ने कहा, इस घटना को कैसे अंजाम दिया गया है, इसे लेकर कुछ कहना जल्दीबाजी होगा. जांच होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कौन जिम्मेदार है और कैसे अंजाम दिया गया है।  पुलिस की रोल निष्पक्ष होना चाहिए।  मुस्तैदी से पुलिस वहां गांव को नियंत्रण में लिया है. लोगों से आग्रह है कि शांति बनाए रखें। पुलिस को कार्रवाई करने में मदद करें। उन्होंने कहा, लोहारीडीह शांतिप्रिय गांव है। यहां एक बार नहीं सौ बार से भी ज्यादा गया हूं।  घर-घर के लोगों से पहचान है।
Kawardha district Tragic incident :  पुलिस की त्वरित कार्रवाई

स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और गांव में उपद्रव करने वाले 40 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस समय गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि और कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

Kawardha district Tragic incident :  गांव में चर्चा, दोनों परिवारों में संपत्ति का विवाद

लोहारीडीह में चर्चा है कि दो पक्षों के बीच एक वर्ष से संपत्ति विवाद चल रहा था। सुबह जब युवक शिवप्रसाद की लाश मिली थी तो मृतक के परिवार ने इसके लिए पूर्व सरपंच के परिवार को जिम्मेदार ठहराया। दोपहर 12.30 बजे ग्रामीणों ने रघुनाथ के परिवार के चार सदस्यों को बंधक बनाकर पेट्रोल डालकर घर में आग लगी दी। परिवार के तीन लोग किसी तरह निकल गए, लेकिन एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया।


यह भी पढ़ें: चक्रधर समारोह-2024 : क्लासिकल आर्ट को बनाए रखने में योगदान दें : जस्टिस संजय अग्रवाल

 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here