Health/Medical : कभी नहीं पड़ेंगे बीमार! अपनाएं ये ट्रिक्स

आईएएनएस

Health/Medical
Health/Medical

नई दिल्ली, 16 सितंबर । Health/Medical : अक्सर लोग सर्दी, खांसी, बुखार और छोटी-मोटी बीमारियों से परेशान रहते हैं। लोग यह भी सोचते हैं कि ऐसा क्या उपाय किया जाए, जिससे बीमारियां हमेशा के लिए मुझसे दूर रहें। इसके लिए वह कई घरेलू उपाय भी अपनाते हैं।

डॉक्टर से नियमित इलाज

Health/Medical : लोग बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर से नियमित इलाज कराते रहते हैं। लेकिन बीमारियों से बचाव के लिए कुछ आसान ट्रिक अपनाकर आप स्वस्थ रह सकते हैं और बीमारियों को दूर रख सकते हैं। आइए जानते हैं बीमारियों से बचने के कुछ नुस्‍खे। इसके लिए आपको संतुलित आहार लेना होगा।

नियमित व्यायाम बीमारियां आपके पास नहीं आएंगी

Health/Medical : नियमित व्यायाम करने से आप बीमारियों को अपने पास नहीं आने देंगे। अगर आप पर्याप्त नींद लेंगे, तो बीमारियां आपके पास नहीं आएंगी। खाने से पहले और शौच से आने के बाद हमेशा अपने हाथ-पैर धोएं। साथ ही अगर आप अपने घर के आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखेंगे, तो बीमारियां आपके पास नहीं आएंगी।

धूम्रपान और शराब से दूर रहना

Health/Medical : इसके लिए आपको धूम्रपान और शराब से दूर रहना होगा। क्योंकि यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराएं, ताकि आप अपनी सेहत पर नजर रख सकें। इसके लिए आपको हमेशा खुश और सकारात्मक रहना होगा, ताकि आपका मानसिक स्वास्थ्य अच्‍छा रहे।

Health/Medical : नियमित आहार का सेवन अनिवार्य

बीमारियों को दूर रखने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में कुछ नियमित आहार का सेवन अनिवार्य करना होगा। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भोजन की अहम भूमिका होती है। ताजे फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और ये शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं।

Health/Medical : गुणवत्ता वाले फैट का इस्तेमाल करें

संतुलित आहार के लिए अपने खाने में साबुत अनाज, छिलके वाली दालें, रंग-बिरंगी सब्जियां और फल शामिल करें। नियमित अंतराल पर दूध या दूध से बने उत्पाद लें। अच्छी गुणवत्ता वाले फैट का इस्तेमाल करें और बादाम, अखरोट या मूंगफली को भी कम मात्रा में शामिल करें। साथ ही, रोजाना 2-3 लीटर पानी पीएं। केला पोटेशियम से भरपूर होता है, जो शरीर में रक्त संचार को बेहतर बनाता है और मैग्नीशियम और विटामिन बी का अच्छा स्रोत है।

प्रोटीन की मात्रा शरीर को ऊर्जा प्रदान करती

बादाम में मौजूद प्रोटीन की मात्रा शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है और आलस्य और थकान को दूर रखती है। वहीं पालक में मौजूद विटामिन सी, फोलेट और आयरन शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और आयरन की कमी को पूरा करते हैं। अदरक पोषक तत्वों से भरपूर होता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है।

यह अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है और आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इन खाद्य पदार्थों का नियमित सेवन आपको गंभीर बीमारियों से बचाएगा।


यह भी पढ़ें: अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here