Stock market : साढ़े चार माह के ऊंचे शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार

stock
शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

मुंबई (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के उम्मीद के अनुरूप ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने के बाद वैश्विक बाजार की मिलीजुली प्रतिक्रिया के बीच स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, रिलायंस और टाटा स्टील समेत इक्कीस दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार साढ़े चार माह के ऊंचे शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 555.95 अंक अर्थात 0.91 प्रतिशत की छलांग लगाकर साढ़े चार महीने के उच्चतम स्तर 61749.25 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व यह पिछले वर्ष 19 दिसंबर को 61806.19 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 165.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की उड़ान भरकर 18255.80 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप प्रतिशत की तेजी लेकर 25,982.05 अंक और स्मॉलकैप 0.83 प्रतिशत चढ़कर 29,399.50 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3640 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2244 में तेजी जबकि 1278 में गिरावट रही वहीं 118 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 33 कंपनियां हरे जबकि शेष 17 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई में एफएमसीजी की 0.09 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान वित्तीय सेवाएं 1.42, दूरसंचार 1.40, कमोडिटीज 0.74, सीडी 0.56, ऊर्जा 0.39, हेल्थकेयर 0.58, इंडस्ट्रियल्स 0.75, आईटी 0.57, यूटिलिटीज 0.43, ऑटो 0.12, बैंकिंग 0.86, कैपिटल गुड्स 0.37, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.56, धातु 0.74, तेल एवं गैस 0.25, पावर 0.52, रियल्टी 0.05 और टेक समूह के शेयर 0.69 प्रतिशत चढ़ गए।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व द्वारा अपेक्षित दर वृद्धि और लगातार विदेशी समर्थन के बाद घरेलू शेयर बाजार ने अपनी तेज गति फिर से हासलि कर ली, जो प्रमुख क्षेत्रों में बढ़त से प्रेरित है। हालांकि, अमेरिकी बाजार को नुकसान का सामना करना पड़ा क्योंकि फेड ने भविष्य में दरों में बढ़ोतरी पर रुख नरम करने के बावजूद उच्च मुद्रास्फीति की चिंताओं को दोहराया। इसका वैश्विक बाजार के मिजाज पर असर पड़ा है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.74, जर्मनी का डैक्स 0.74 और दक्षिण काेरिया का कोस्पी 0.02 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जापान का निक्केई 0.12, हांगकांग का हैंगसेंग 1.27 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.82 प्रतिशत चढ़ गया।
सूरज
जारी (वार्ता)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here