South East Central Railway : जीएम आलोक कुमार ने रेल मंडल में विकास कार्यों निरीक्षण किया

Railway
South East Central Railway : जीएम आलोक कुमार ने रेल मंडल में विकास कार्यों निरीक्षण किया

रायपुर, हिन्द मित्र | South East Central Railway : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने रायपुर रेल मंडल में रेल विकास कार्यों संरक्षा सम्बन्धी कार्यों एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक के साथ सभी विभागाध्यक्ष , मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार तथा मुख्यालय व मंडल के अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे ।

महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान द्वारा रायपुर रेल मंडल का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने पटरियों, सिग्नल इंटरलाकिंग प्वांइट्स, समपार फाटकों आदि के संरक्षा मानकों का बारीकी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस खंड पर स्थित रेलवे स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की ।

South East Central Railway : जीएम आलोक कुमार ने रेल मंडल में विकास कार्यों निरीक्षण किया
जीएम आलोक कुमार विकास कार्यों निरीक्षण करते

इस संरक्षा निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने दगोरी – निपनिया रेलखंड पर बने शिवनाथ ब्रिज 462अप) निपनिया – भाटापारा के मध्य कर्व नं 11 एवं माइनर ब्रिज 456 का निरीक्षण कर गर्डर, ट्रैक सहित सभी पैरामीटर का अवलोकन किए । साथ ही कर्व व सेज का संरक्षा निरीक्षण एवं रिकार्ड का गहनता पूर्वक अवलोकन किये ।

Read More : महिला चैंबर द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल व उद्यम सम्मेलन सफल रहा

इसी कड़ी में मानव सहित समपार फाटक संख्या 380 का निरीक्षण किये । जिसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर,गेट रिले रूम इत्यादि की जांच की गई एवं ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ की तथा इंटरलाकिंग एवं अन्य पैरामीटर का अवलोकन किया । इसी के साथ कार्यरत डीटीएम-05 गैंग टीम का निरीक्षण किये तथा गैंग के सदस्यों के साथ वार्तालाप कर रेलपथ में कार्य के दौरान की जाने वाली सावधानियों, संरक्षा संबंधी ज्ञान, उपकरणों की उपलव्धता आदि से संबधित जानकारी ली ।

इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा भाटापारा स्टेशन का उन्होंने गहन निरीक्षण कर सुरक्षा के मापदंडों का अवलोकन किये । यात्रियों की सुरक्षा में लगे रेलवे सुरक्षा बल के बैरक , बुकिंग ऑफिस, वैगन एवं कैरेज कार्यालय,रेलवे कॉलोनी, स्टॉफ क्वाटर का निरीक्षण किये । इस दौरान महाप्रबंधक तथा अधिकारियों द्वारा पर्यावरण अनुकूलन हेतु वृक्षारोपण भी किया गया ।

Read More : CM Sai Cabinet : सीएम साय के मंत्रिमंडल में पुराने और नये चेहेर होगें शामिल

महाप्रबंधक द्वारा अंबुजा सीमेंट साइडिंग , गुड्स ऑफिस MRLB साइडिंग का निरीक्षण कर वहाँ चल रहे सरंक्षा का जायजा लिए । इसके तत्पश्चात भाटापारा – हथबंध स्टेशन के मध्य स्पीड़ ट्रायल किया गया।

इसी कड़ी में महाप्रबंधक ने सिलियारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं , रेलवे कॉलोनी, बाल उद्यान , स्टॉफ क्वाटर,बुकिंग ऑफिस का निरीक्षण कर जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए ।

इस संरक्षा निरीक्षण के उपरांत महाप्रबन्धक  ने संबंधित अधिकारियों को स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निमार्णाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए । उन्होंने रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा मीडिया के प्रतिनिधियों से यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा, संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here