Snowfall in Badrinath : बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली बद्रीनाथ

बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली बद्रीनाथ

 नई दिल्ली.

Char Dham Yatra : उत्तराखंड स्थित चारधाम की यात्रा शीतकाल के लिए बंद है और इस दौरान यहां अच्छी बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ में इस साल पहली बार जमकर बर्फबारी (Snowfall in Badrinath) हुई. वहीं, करीब आधा दर्जन ज़िलों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है.

Uttarakhand Travel Plan : अगर अगले 4 से 5 दिनों के बीच आप उत्तराखंड की यात्रा  प्लान कर रहे हैं तो मौसम संबंधी अपडेट्स जान लीजिए और पहाड़ी इलाकों में जाते हुए काफी सावधानियां बरतिए क्योंकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी ”Weather Department Forecast” कड़ाके की ठंड की है.

उत्तराखंड के हाई अल्टीट्यूड वाले पहाड़ी ज़िलों में बुधवार से अगले चार दिनों तक भारी हिमपात का अनुमान है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने इस तरह का अनुमान जारी करते हुए बताया है कि चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बर्फबारी हो सकती है. इस भविष्यवाणी पर आगे चर्चा करने से पहले यह भी जान लीजिए कि मंगलवार को बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियां बर्फ से ढंक गईं तो उत्तरकाशी में भी खूब बर्फ गिरी. खूबसूरत तस्वीरों में देखिए उत्तराखंड के सफेद चादर में ढंक गए पहाड़ों का हाल.

पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई. बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब की ऊंची ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद दिखाई दीं, तो वहीं निचले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई. मंगलवार देर रात तक पहाड़ों में लगातार बारिश भी होती रही, जिससे ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन और पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

बद्रीनाथ बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. धरती की जन्नत कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक पहाड़ों पर हर तरफ ढकी बर्फ की सफेद चादर का दिलकश नजारा दिखाई दे रहा है

उत्तराखंड के पहाड़ भी भारी बर्फबारी से हर तरफ से बर्फ की चादर से ढके हैं. बर्फबारी के कारण चोपता-बद्रीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप है, लेकिन सैलानी खुश हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here