Skill discussion : आईसेक्ट एवं एसजीएसयू द्वारा आयोजित कौशल चर्चा का हुआ समापन

पांच दिवसीय कार्यक्रम में मप्र कौशल विकास मंत्री, वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट और उद्योग जगत विशेषज्ञ हुए शामिल और कौशल विकास के विभिन्न आयामों किए विचार व्य

Skill discussion
Skill discussion

भोपाल। Skill discussion :  विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आईसेक्ट द्वारा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय “कौशल चर्चा” कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया।

Skill discussion : आईसेक्ट एवं एसजीएसयू द्वारा आयोजित कौशल चर्चा का हुआ समापन

 फ्यूचर स्किल्स – प्रिपेरिंग द वर्कफोर्स फॉर टूमोरो

Skill discussion :  चैलेंजेस एवं अपॉर्चुनिटी” पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग जगत से माइक्रोसॉफ्ट फिलेंथ्रोपीज इंडिया के सीएसआर हैड किशोरे थंगावेलू, आईआईटी दिल्ली से एसोसिएट डीन डॉ. चारू मोंगा और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ फ्यूचर स्किल्स की डीन डॉ. प्रीति महेश्वरी शामिल रहीं।

इसमें विशेषज्ञों ने तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के मद्देनजर लगातार स्किल अपग्रेडेशन और एआई, मशीन लर्निंग एवं एवीजीसी में बढ़ती रोजगार की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

Skill discussion : आईसेक्ट एवं एसजीएसयू द्वारा आयोजित कौशल चर्चा का हुआ समापन

मप्र प्रेस क्लब के सहयोग से युवा संवाद का आयोजन

Skill discussion :  कार्यक्रम की श्रंखला में 18 जुलाई को मप्र प्रेस क्लब के सहयोग से युवा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मप्र के टूरिज्म एवं कल्चर डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव आईएएस शिव शेखर शुक्ला और रि.आईएएस व पूर्व कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा उपस्थित रहे।


Read More:  MP Tiger Reserve : बाघों ने चुन लिया प्रकृति का सुन्दर स्थान

इस अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिट के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव अजय प्रताप सिंह, चांसलर डॉ. अजय भूषण, रजिस्ट्रार डॉ. सितेश कुमार सिन्हा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।Skill discussion : आईसेक्ट एवं एसजीएसयू द्वारा आयोजित कौशल चर्चा का हुआ समापन

Skill discussion :  टूरिज्म सेक्टर में करियर के अवसर

कार्यक्रम में युवाओं से संवाद करते हुए शिव शेखर शुक्ला ने टूरिज्म सेक्टर में करियर के अवसरों की बात की। उन्होंने मुख्य रूप से मप्र के संदर्भ में बात करते हुए यहां उभरती संभावनाओं पर विचार व्यक्त किए।

Skill discussion : आईसेक्ट एवं एसजीएसयू द्वारा आयोजित कौशल चर्चा का हुआ समापन

Skill discussion :  कौशल चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन की शुरुआत की घोषणा

साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ऑडियो-विजुअल और गेमिंग सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और उच्च आय वाली जॉब्स के रास्ते खुल रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान “पीएमकेके कॉफी टेबल बुक”, “एमपी लाइफ स्किल गैप रिपोर्ट” की लॉन्चिंग की गई और कौशल चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन की शुरुआत की घोषणा की गई।

Skill discussion :  वहीं 17 जुलाई को आईसेक्ट के लर्निंग एंड डेवलपमेंट/कॉरपोरेट एचआर ने “AI Essentials for Educators” पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया जिसका उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम एआई उपकरणों और बेस्ट प्रैक्टिसेज से अवगत कराना था।

Skill discussion :  एआई शिक्षकों के लिए आवश्यक है क्योंकि यह छात्र/व्यक्ति के अनुरूप शिक्षण को बढ़ाता

इस सत्र में फ्यूचरलैब स्टूडियो के संस्थापक शब्बीर हैदर ने कहा, “एआई शिक्षकों के लिए आवश्यक है क्योंकि यह छात्र/व्यक्ति के अनुरूप शिक्षण को बढ़ाता है, प्रशासनिक कार्यों को व्यवस्थित करता है, छात्रों को अधिक प्रभावी ढंग से समझाता है और विविध शिक्षण आवश्यकताओं में सहयोग प्रदान करता है।


Read More:  Big Breaking Cg : विश्व भूषण हरिचंदन की जगह, रमेन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे,9 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति

Skill discussion : आईसेक्ट एवं एसजीएसयू द्वारा आयोजित कौशल चर्चा का हुआ समापन

” वहीं इससे पहले 16 जुलाई को इंडस्ट्री राउंड टेबल डिस्कशन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आगाज वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर मप्र के कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल द्वारा किया गया था।

 

 


Read More:  Acharya Sandipani : शिष्य निर्माण और राष्ट्रभक्ति की अद्वितीय मिसाल हैं आचार्य सांदीपनि

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार