शटडाउन स्थगित; सभी टंकियों से जलप्रदाय नियमित होगा

by kuldeep shukla

Shutdown postponed now in a
Shutdown postponed now in a

रायपुर 9 जनवरी | Shutdown postponed now in a : रायपुर नगर पालिक निगम में आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को पूर्व प्रस्तावित शटडाउन को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है,150 एमएलडी प्लांट को आवश्यक मरम्मत कर प्रारम्भ किया गया और संध्या कालीन जलप्रदाय नियमित होगा, कोई भी टंकी प्रभावित नहीं होंगी. 

जल विभाग के रावण भाठा फिल्टर प्लांट

Shutdown postponed now in a : नगर पालिक निगम रायपुर के जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नर सिंह फरेन्द्र ने जानकारी दी है कि नगर निगम रायपुर के जल विभाग के रावण भाठा फिल्टर प्लांट द्वारा आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को पूर्व में प्रस्तावित शटडाउन को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. और आवश्यक मरम्मत कार्य करवाकर 150 एमएलडी प्लांट को चालू कर दिया गया है.

Shutdown postponed now in a : क्लियर वॉटर पंप को चालू कर दिया गया

क्लियर वॉटर पंप को आज सुबह 8:30 बजे चालू कर दिया गया है. आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को सभी टंकियों से संध्याकालीन जलप्रदाय नियमित होगा. कोई भी टंकी प्रभावित नहीं होंगी.


यह भी पढ़ें:  कांग्रेस में कई मजबूत दावेदार, अर्पणा ने भी की दावेदारी


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार