रायपुर | Sensational News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। राजधानी के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल Babylon Hotel के रुम में रविवार को 25-26 साल की जवान लड़की की लाश मिली है। आशंका है कि लड़की की हत्या की गई है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वह सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी। वाणी का परिवार अंबिकापुर में रहता है।
परिवार वालों ने दिनांक 6 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
Sensational News : वाणी गोयल के परिवार वालों ने थाना सरस्वती नगर में दिनांक 6 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार गुम इंसान वाणी गोयल पिता अशोक गोयल उम्र 26 साल निवासी मारूति लाईफ स्टाईल मकान नं. 29/05 कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर के प्रकरण में पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी।
मोबाईल फोन का लोकेशन को ट्रेस कर पता की गई
Sensational News : इसी दौरान पुलिस टीम को तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से वाणी गोयल की मोबाईल फोन का लोकेशन नागपुर (महाराष्ट्र) में होना पाये जाने से पुलिस टीम के सदस्यों को तत्काल नागपुर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मोबाईल फोन को लोकेट कर उसे रिकवर कर गुम इंसान की पतासाजी की गई।
Sensational News : थाना गंज क्षेत्रांतर्गत जेल रोड स्थित होटल के कमरा नं. 416 में युवती की लाश मिली
इसी दौरान दिनांक 7 जुलाई को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत जेल रोड स्थित होटल बेबीलॉन ईन के कमरा नं. 416 में एक युवती की लाश मिली। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम के द्वारा मृतिका की पहचान थाना सरस्वती नगर में दर्ज लापता वाणी गोयल पिता अशोक गोयल उम्र 26 साल निवासी मारूति लाईफ स्टाईल मकान नं. 29/05 कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर के रूप में की गई।
Sensational News : थाना गंज पुलिस द्वारा मृतिका का पंचनामा व पी.एम. कराकर घटना से संबंधित सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण सहित अन्य माध्यमों से समस्त तथ्यों की जांच की जा रहीं है।
बताया जा रहा है कि वाणी ने रायपुर स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से 2016 से 2019 तक ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 2022 में नागपुर के निराली कुकरी इंस्टीट्यूट से बेकरी का कोर्स किया था। अभी वह अपनी प्रोफाइल में पेस्ट्री शेफ पर लिखती थी।
Sensational News : रेलवे ट्रैक में विशाल का शव मिला
वहीं दूसरी दिनांक 7 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत उरकुरा स्थित रेलवे ट्रैक में विशाल गर्ग पिता राजकुमार गर्ग उम्र 30 साल निवासी चंदगीराम हाईट्स तृतीय तल म.नं. 302 थाना सिटी कोतवाली जिला अम्बिकापुर का शव मिला जिस पर जी.आर.पी रायपुर द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। युवक का सिर धड़ से अलग है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी विशाल कुमार गर्ग के रूप में हुई है।
यह भी देखें: AI young : AI era is still young But the worst branding mistake ever involved artificial intelligence
Sensational News : बताया जा रहा है कि विशाल और वाणी का आपस में प्रेम संबंध था। पुलिस को आशंका है की वाणी की हत्या की गई है। अन्य माध्यमों से समस्त तथ्यों की जांच की जा रहीं है।
होटल बेबीलॉन ईन के दस्तावेजों में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार दोनों वाणी और विशाल की उपस्थिति दिनांक 6 जुलाई को दोपहर1.30 बजे होटल में पायी गई है।