इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सत्संग एव भव्य हवन का आयोजन

इंद्रप्रस्थ
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सत्संग एव भव्य हवन का आयोजन

रायपुर |  मां कामाख्या देवी जन कल्याण सेवा संस्थान एवं गुरु शिष्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में परम गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी ( गुरुजी) प्रयागराज के मुखार विंद से सत्संग एवं 108  दुर्लभ जड़ी बूटी द्वारा भव्य हवन इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुर में  किया गया. लोगों ने  इस हवन शामिल होकर  लाभ लिए, गुरुदेव श्री कहा कि हवन के सुगंध से पर्यावरण में शुद्धता आती है,  हम परमात्मा से पूजा पाठ के माध्यम से जुड़े रहते है, प्राचीन काल से ही हवन की परंपरा रही है जो आज कम होता जा रहा है, हां इसी कारण है कि आज पर्यावरण प्रदूषित होते जा रहा है पहले ऋषि मुनि संत हवन किया करते थे, इससे वायुमंडल शुद्ध रहता है, बहुत से लोगों का प्रश्न था कि हम लोग बहुत पूजा पाठ करते हैं लेकिन हम दुखी क्यों रहते हैं ?  परम पूज्य गुरुदेव यह बताएं कि जब हम लोग भगवान के भजन से सत्संग से दूर होते जाते हैं हमारा जीवन दुखी हो जाता है जैसे हम कथा प्रवचन से जुड़ते हैं भगवान की लीलाओं का ज्ञान होते जाता है उसमें हमारी समस्याओं का समाधान भी मिलते जाता है और हम आनंद में होते हैं हम सबको कथा से सत्संग से जुड़ने की आवश्यकता है भगवान की लीलाओं को जानने की और समझने की आवश्यकता है यह हमें जीवन जीने की कला सिखाती है ।

भगवान धरती पर नर लीला इसीलिए किया यह घटना हम सबके जीवन में होती है, भगवान लीला करके दिखाते हैं और कब कैसे रहना चाहिए भगवान समाधान करके बताते हैं भगवान की कथा से उनकी लीला से हमे बहुत कुछ सीखने मिलता है, अपने से बड़ों के साथ छोटो के साथ सबके साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए ,सब कुछ भगवान लीला करके दिखाएं और हमेशा संतुलन में होते हैं आनंद में होते हैं दुख में सुख में हर परिस्थिति में भगवान संतुलन में और आनंद में होते हैं ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here