हिमाचल में भारी बारिश के बीच गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 2 की मौत, 24 घायल

Road Accident

हिमाचल प्रदेश: Road Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बीच एक प्राइवेट बस खाई में जा गिरी। मंडी-जाहू मार्ग पर पत्रीघाट के निकट मंगलवार की सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 24 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब बस जाहू से मंडी जा रही थी। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है।

Table of Contents

Road Accident: 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस

जाहू से मंडी रूट के लिए जा रही प्राइवेट बस पटड़ीघाट में सड़क से नीचे 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना के दौरान बस में लगभग 25-30 सवारियां थीं। इनमें से लगभग 24 सवारियां घायल बताई जा रही हैं। इस हादसे में बस के अंदर और नीचे दो लोग दब गए थे जिनकी मौत हो गई। बस के अंदर फंसे शख्स की टांगें टूटी हैं और उसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।

बस चालक की मौत

Road Accident: बस के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है, जिसकी पहचान घुमारवीं के हटवाड़ के गांव कोट के राजगीर चंद पुत्र ब्रह्म लाल के रूप में हुई है। मृतक बस का चालक बताया जा रहा है और ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हुई है। हादसे के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग घायलों को निकालते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें लोग बस के अंदर एक शख्स के फंसे होने की बात भी कर रहे हैं।

Read Moreजिन्दल स्टील एंड पावर को कृषि प्रोत्साहन व बुजुर्ग कल्याण के लिए ग्रीनटेक अवार्ड