IPL 2023 KKR vs GT: रिंकू सिंह के आँधी में उडी गुजरात टाइटंस के हाथों से जीत, कोलकाता ने गुजरात को हराया

Rinku Singh stormed to victory at the hands of Gujarat Titans, Kolkata beat Gujarat

Rinku Singh
Rinku Singh

रायपुर l कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया है। आखिरी ओवर में इस टीम को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 21 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली।

इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में कोलकाता ने खराब शुरुआत की और 28 रन पर दो विकेट खो दिए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने शतकीय साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश राणा ने 45 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। गुजरात के लिए राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक ली थी, लेकिन उनकी हैट्रिक बेकार गई। अल्जारी जोशेप ने दो, जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए।

मैच का रोमांच
इस मैच ने कई बार करवट बदली। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की थी। 18 ओवर तक इस टीम का स्कोर चार विकेट पर 159 रन था। इसके बाद विजय शंकर की तूफानी पारी के चलते गुजरात ने दो ओवर 45 रन बनाए और कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। शंकर 24 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके जवाब में कोलकाता ने 28 रन पर दो विकेट गंवा दिए और ऐसा लगा कि यह टीम आसानी से मैच हार जाएगी। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने शतकीय साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई।

15 ओवर में कोलकाता ने तीन विकेट पर 149 रन बना लिए थे। वेंकटेश 79 रन बनाकर खेल रहे थे और कोलकाता को जीत के लिए 30 गेंद में 56 रन की जरूरत थी। ऐसे में लग रहा थी कि यह टीम आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेगी। हालांकि, इसके बाद मैच पलटा। अल्जारी जोशेप ने वेंकटेश को 83 रन के स्कोर पर आउट किया और अगले ओवर में राशिद खान ने हैट्रिक ले ली। उन्होंने आद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर मैच पलट दिया। अब गुजरात की जीत तय नजर आ रही थी। 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 176 रन था। रिंकू सिंह 16 गेंद में 18 और उमेश यादव पांच गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में गुजरात की जीत तय दिख रही थी, लेकिन यश दयाल के आखिरी ओवर की पहली गेंद में उमेश यादव ने एक रन लिया और बाकी पांच गेंदों में रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़ दिए। इसके साथ ही कोलकाता की टीम मैच तीन विकेट से जीत गई।

 राशिद खान की हैट्रिक

राशिद खान ने कोलकाता की पारी के 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच पलट दिया है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर को अपना तीसरा शिकार बनाया। राशिद ने शार्दुल को विकेटों के सामने फंसाया और आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। यह आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक भी है। 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 157 रन है। रिंकू सिंह और उमेश यादव क्रीज पर हैं। अब इस टीम के लिए जीत हासिल करना बेहद मुश्किल होगा।

गुजरात ने चार विकेट पर 204 रन बनाए

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 205 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। गुजरात ने चार विकेट खोकर 204 रन बनाए। इस टीम के लिए विजय शंकर ने आखिर ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 24 गेंद पर 63 रन की तूफानी पारी खेली। शंकर ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए। उनसे पहले साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन विकेट झटके। वहीं, सुयश शर्मा को एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here