भोपाल: Ratanagarh Mandir: दतिया जिले की सेवढ़ा तहसील में स्थापित मां रतनगढ़ माता मंदिर मेले में 30 लाख से अधिक श्रृद्धालुओं ने मां रतनगढ़ माता मंदिर एवं कुंअर बाबा मंदिर के दर्शन किए। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रृद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने श्रृद्धा-पूर्ण तरीके से दर्शन किये।
Ratanagarh Mandir:प्रति वर्ष लगने वाले इस मेले का आयोजन इस बार 1 से 3 नवम्बर तक किया गया
Ratanagarh Mandir: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा जिला प्रशासन की टीमों एवं अन्य विभागों ने पूर्ण रूप से अपनी-अपनी पूरी ज़िम्मेदारियों का निर्वाह किया है। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष लगने वाले इस मेले का आयोजन इस बार 1 से 3 नवम्बर तक किया गया।
कलेक्टर संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने मेला प्रबंध में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों और जिले के नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।