Raipur police : 8 किलो गांजा के साथ उड़ीसा के 3 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

police
Raipur police: 3 inter-state accused from Odisha arrested with 8 kg ganja

रायपुर | रायपुर पुलिस की टीम ने कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गांजा बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से कुल 08 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 719/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही नशे के काले कारोबार में अंकुश लगाने के लिए किया गया । रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

थाना खमतराई पुलिस की टीम को दिनांक 21.08.2023 को सूचना प्राप्त हुई  कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी तिराहा स्थित महेश कोल्ड स्टोरेज के पास कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखे है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शान्ता कुमार, शान्ता बाघ एवं शशिकांत बाघ निवासी उड़ीसा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 719/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

शान्ता कुमार उम्र 33 साल, शान्ता बाघ उम्र 35 जिला बलांगीर उड़िसा, शशिकांत बाघ उम्र 41 साल जिला बलांगीर उड़िसा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here